Urfi Javed ने बनाई वायरल आइसक्रीम, सोया सॉस मिलाकर चिप्स के साथ लगीं खाने; देख लोग बोले- कतई बावली हो रही है छोरी
Urfi Javed New Video: उर्फी जावेद अपने नए हैक के साथ आ गई हैं. इस बार जो हैक देखने को मिलेगा वो कपड़ों के साथ नहीं खाने के साथ है. जी हां, अपना माथा न पीटें. जरा पहले उर्फी का ये नया वीडियो देखें. उर्फी ने वैनिला आइसक्रीम में सोया सॉस मिलाकर चिप्स से साथ खाई है. जरा अब आप ट्राई करो और बताओ कैसी लगी.