Urfi Javed ने Skirt से बना डाली अनोखी ड्रेस, चिल्ला-चिल्ला कर खुद किया खुलासा
Urfi Javed: उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. अपने यूनिक फैशन सेंस की वजह से उर्फी जावेद काफी मशहूर हैं. उर्फी जावेद हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं. जहां उनकी नई ड्रेस ने लोगों का ध्यान खींचा. उर्फी की ड्रेस कैसे बनी है, लोग जानना चाहते थे? तभी फोटो सेशन के दौरान उन्होंने खुद बता दिया कि यह ड्रेस Skirt से बनाई गई है. आपको बता दें कि उर्फी जावेद की एक-एक रील पर लाखों व्यूज आते हैं.