शहद बनीं Urfi Javed, बना डाली मक्खियों से ड्रेस; लोग बोले- क्योंकि मच्छरों को डेंगू हुआ था...
Urfi Javed new video: इंतजार खत्म हुआ अब उर्फी जावेद ने मक्खियों से ड्रेस बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल. उर्फी जावेद ने टॉप की जगह भी मक्खी चिपका रखी है साथ ही पूरे कोट और पैंट पर उर्फी जावेद ने खूब सारी मक्खियां लगा रखी हैं. वीडियो देखकर ट्रोल्स ने भी खूब कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा मच्छरों को डेंगू हुआ था तभी इसने मक्खियों को चिपका लिया. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.