लोहे की बैकलेस शिल्ड पहन डरावने गेटअप में दिखीं Urfi Javed, नया वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग
Urfi Javed New Video: उर्फी जावेद लोगों को डराने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अब उर्फी ने ऐसी ड्रेस पहन ली कि देख आपका दिमाग भी हिल जाएगा. जी हां, मोहतरमा उर्फी जावेद ने ब्लैक बैकलेस शिल्ड पहनी हुई है जिसपर सामने से चुडैल की तरह दिखने वाले 2 हाथ निकले हुए हैं. उर्फी जावेद का ये लुक भी बाकि सभी लुक से हटकर जरूर है लेकिन इस वाले के देखकर हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर वीडियो देख आंटियों का भी मुंह खुला का खुला रह गया.