टी बैग से Urfi javed ने बनाया ड्रेस, घरेलू जुगाड़ देखकर हक्के-बक्के रह गए ट्रोल्स
उर्फी जावेद ( Urfi javed) अपने ड्रेसिंग स्टाइल (Dressing Style) के लिए काफी जानी जाती हैं. हर दिन नए-नए लुक में नजर आती है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह उर्फी ने टी बैग (Tea Bag) से अपना आउटफिट (Outfit) बनाया हैं. इनके स्टाइल के सभी फैन है. इस आउटफिट को देखने के बाद ट्रोल्स ने भी किया खूब तारीफ...