`मैंने 20 लाख नहीं दिए`, सबके सामने Urfi ने ले ली Orry के मौज
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और स्टार किड्स के चहेते ओरहान अवात्रामणि को एक साथ मुंबई में स्पॉट किया गया. दोनों ही अतरंगी फैशन की दुकान है और जब एक जैसे दो लोग मिल जाते है तो देखने वालों की मौज आती है. वीडियो में आपको औरी और उर्फी की क्रेजी बॉन्डिंग देखने मिलेगी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. देखें वीडियो...