आखिर क्या करके मानेंगी उर्फी जावेद? अबकी जूट के बोरे से बना डाली ये अनोखी ड्रेस!
Oct 27, 2023, 13:36 PM IST
Urfi Javed Video: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद के फैंस आपको सब जगह देखने को मिल जाएंगे. फैंस के अलावा कई ऐसे भी मिलेंगे जो उर्फी को पसंद नहीं करते हैं. अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने इस बार एक ऐसा कारनामा किया कि लोग देखते रह गए. उर्फी ने जूट के बोरे से एक नई ड्रेस बना डाली. जी हां, आपने सही सुना, जूट के बोरे से ड्रेस! हालांकि, उर्फी की यह वीडियो काफी पुरानी हैं जिसे लोग अब भी खूब पसंद कर रहे हैं.