कचरे के डब्बे से प्लास्टिक बोतल इकट्ठी कर Urfi Javed ने बनाई चमचमाती ड्रेस, वायरल हुआ नया वीडियो
Urfi Javed Bottle Dress: उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी ने कचरे के डब्बे से बोतल चुराकर बेहद ही स्टाइलिश ड्रेस बनाई है. उर्फी ने इसका पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आप भी देखिए उर्फी का ये नया कारनामा. हर बार अपने अतरंगी फैशन से सबको दीवाना बनाने वाली उर्फी का ये नया ड्रेस देख एक यूजर ने चुटकी ले ली. लिखा- मैम दिमाग भी बीन लो अपना.