Urfi Javed ने जैसे-तैसे ढका बदन फिर कैंची लेकर काट डाली ड्रेस, ट्रोलर्स बोले- इसके जैसा बेशर्म नहीं देखा आज तक
उर्फी जावेद(Urfi Javed) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने जैसे तैसे मोतियों की माला बनाकर अपना बदन ढाका फिर कैंची लेकर सबको काट डाला. इस हरकत को देख लोगों ला फूटा गुस्सा. एक यूजर ने तो लिखा, ' इसके जैसा बेशर्म नहीं देखा आज तक.' आप भी देखें वीडियो.