मुंबई में बच्चों की भीड़ का शिकार हुईं Urfi Javed, हुआ कुछ ऐसा देख ट्रोल्स बोले- दीदी जरा संभलके!
Urfi Javed Mobbed: उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी जावेद रेस्टोरेंट से निकलीं और गाड़ी में बैठी तभी गरीब बच्चों की भीड़ ने उर्फी को घेर लिया. जिसके बाद पैसे पहले लेने के चक्कर में बच्चों के हाथ उर्फी के चेहरे पर लग गए. जिसका वीडियो वायरल हुआ तो उर्फी जावेद ने लिखा अरे दीदी जरा संभलके.