कांटे वाली मच्छरदानी पहन निकलीं Urfi Javed, देख हेटर्स बोलें- एलियन कहीं की
Urfi Javed का न्यू लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे रेड कलर की मच्छरदानी जैसी ड्रेस में नजर आ रही हैं. जिसमें कांटे भी लगे हुए हैं. उनके इस अजीब-से लुक को देखने के बाद लोगों ने सिर चकरा गया है और वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए उनका ये वायरल और ट्रेडिंग अवतार...