Urfi Javed ने पैंट में डाले दोनों हाथ और सिर से पैर के नाखून तक छिपा लिया बदन, लोग बोले- ये हाथी की पैंट कहां से मिली?
उर्फी जावेद एक बार फिर हाजिर हैं अपने नए लुक के साथ. नए लुक के लिए उर्फी ने एक ओवरसाइज्ड पैंट के साथ कपड़े डिजाइन किए हैं. सिर से लेकर पांव तक उर्फी जावेद ने खुद को ब्लैक कपड़ों से कवर कर लिया है. अब एक बार फिर उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. आप भी देखें उर्फी का नया लुक