गणेश चतुर्थी की डेकोरेशन कपड़ों में लगाकर पहुंचीं Urfi Javed ? वायरल हुआ वीडियो
Urfi Javed ganesh chaturthi decoration dress: सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन से फेमस उर्फी जावेद का नया लुक फिर तबाही मचा रहा है. इस बार उर्फी जावेद ने कपड़ों में गणेश चतुर्थी की ही डेकोरेशन लगा दी. ये वीडियो देख लोगों ने जमकर कमेंट्स किए और लिखा कि गणेश चतुर्थी के डेकोरेशन आइडियाज के लिए उर्फी जावेद से संपर्क करें. देखिए, उर्फी का ये जबरदस्त अंदाज. आपके होश भी उड़ा देगा. देखें वीडियो..............