नई ड्रेस के साथ हाजिर हुईं Urfi Javed, डोरियां ही डोरियां देख लोगों ने पूछा- सरोजिनी मार्केट से खरीदी है ?
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने फिर एक बार अपनी नई और अतरंगी ड्रेस से ट्रोल्स को जगा दिया है. उर्फी जावेद ने बैक साइड से डोरियों और डोरियों से बनीं ऐसी ड्रेस बनाई जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. एक यूजर ने लिखा सरोजिनी मार्केट से खरीदी है क्या ?