उर्फी जावेद का नया टॉपलेस लुक आया सामने, शरीर को ढकने के लिए किया ग्लास का इस्तेमाल
Nov 22, 2022, 23:21 PM IST
उर्फी जावेद के इस लेटेस्ट वीडियो की बात करें तो एक्ट्रेस टॉपलेस होकर कैमरे के सामने बैठीं है. एक्ट्रेस के सामने टेबल रखी है. उस टेबल पर दो व्हाइट कलर के ग्लास रखे हैं, जिसकी मदद से एक्ट्रेस ने ग्लास को ब्रालेट टॉप की तरह कवर किया है.