करवा चौथ पर फिर अतरंगा फैशन लेकर लाईं Urfi Javed, शरीर छोड़ ड्रेस को हाथ में पहन एयरपोर्ट पहुंचीं
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने करवा चौथ पर पहनी रेड कलर की ड्रेस. लेकिन लेकिन लेकिन ये ड्रेस मोहतरमा ने सिर्फ शरीर पर नहीं बल्कि हाथ में पहनी है और एयरपोर्ट पहुंच गईं. दरअसल, उर्फी जावेद का फैशन वैसे तो सबके दिमाग से बाहर है लेकिन इस बार तो हद ही हो गई बेशर्मी की नहीं यार, अतरंगे कपड़े पहने की. देख लोगों का माथा भी ठनक गया. वैसे बता दें कि उर्फी की ये ड्रेस स्पेशली करवा चौथ के लिए है.