फिर बेशर्मी की हदें पार कर गईं Urfi Javed, कपड़े सुखाने की रंगबिरंगी रस्सी लपेटकर बनाई ड्रेस
Urfi Javed New Video: उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है. उर्फी ने इस बार सारी हदें पार कर रंगबिरंगी कपड़े सुखाने की रस्सी शरीर से लपेट ली. जी हां, चाय पत्ती हो गई, घास हो गई, पिज्जा हो गया, फ्रूट हो गए सब तो इस्तेमाल कर ही लिया. उर्फी जावेद का ये अजीबोगरीब फैशन देखकर आपका दिमाग भी हिल जाएगा. आप भी देखिए उर्फी जावेद का ये वीडियो अपनी राय भी बताइए आपको कैसी लगी.