कुछ नहीं मिला तो रसोई से टी बैग चुराकर Urfi Javed ने बना डाली ड्रेस, यूजर्स बोले- इस कारनामे को क्या नाम दूं?
Urfi Javed Old Reel: उर्फी जावेद का एक पुराना रील वायरल हो रहा है. उर्फी जावेद ने वीडियो में किचन से टी-बैग चुराकर ड्रेस बना दी. जिसे देख लोगों ने क्रिएटिवी की दाद दे दी. जी हां, ये वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आई. जैसे ही उर्फी ने उस ड्रेस पर पानी फेंका तो ड्रेस रंगीन हो गई. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.