कपड़े सुखाने की रस्सी को बदन पर लपेट कर आ गईं Urfi Javed, फिर प्राइवेट पार्ट ढकने के लिए लिया हाथों का सहारा
Urfi Javed Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सारी हदें पार करदी हैं. उर्फी ने कपड़े सुखाने वाली रस्सी बदन से लपेट ली और फिर भी बदन नहीं ढक पाईं तो हाथों का लिया सहारा. सोशल मीडिया पर उर्फी का ये पुराना वीडियो फिर एक बार तहलका मचा रहा है.