शॉर्ट ड्रेस में ऊपर से नीचे तक कहर ढाते दिखीं Urfi Javed, लेकिन Oops Moment देख लोग बोले- चला नहीं जाता तो इतनी हील्स पहनती क्यों हैं
Urfi Javed New Reel: उर्फी जावेद का एक नया वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में पीली शॉर्ट ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद ने एंट्री मारी लेकिन, इतने बड़े हील्स में रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं तो देख यूजर्स ने ट्रोल कर दिया. एक शख्स ने लिखा चला नहीं जाता तो पहनता क्यों है. उर्फी जावेद के ये Oops Moment वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.