Oops Moment का शिकार होने से बाल-बाल बचीं Urfi Javed, पर्दे वाली ड्रेस पहनी तो संभाले न संभली; पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी पूरी फौज
गजब भैया! उर्फी जावेद (Urfi Javed) की पर्दे वाली ड्रेस बनी उनके लिए मुसीबत. संभाले नहीं संभाल पाईं. मदद के लिए आए साथ वाले लोग. पकड़ने के लिए करनी पड़ी काफी मेहनत. सोशल मीडिया पर घूमा वीडियो तो हमेशा की तरह सुननी पड़ी खरी-खोटी. देखकर ट्रोल्स ने बोला- पर्दा पहनने की क्या जरूरत थी फिर.