Urfi Javed: लड़कों के बीच खड़े होकर उर्फी झूल रही थीं झूला, तभी हुआ कुछ ऐसा.. जैसे-तैसे बची इज्जत
Oct 18, 2022, 07:04 AM IST
उर्फी जावेद के लेटेस्ट मसिक वीडियो के शूट के दौरान एक्ट्रेस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया जिसका वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़कों के बीच उर्फी खड़े होकर झूला झूल रही थीं और कुछ ऐसा हुआ कि किसी तरह इज्जत बच ही गई..