Orry संग पार्टी करने पहुंचीं Urfi Javed, पहने ऐसे कपड़े देखती रह गई पब्लिक; हटेगी नहीं नजर
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर पब्लिक को हैरान कर दिया. दरअसल, उर्फी जावेद ने बॉलीवुड के गैंग संग यानी ओरी संग पार्टी की. उर्फी ने पिंक टॉप पहनकर इतनी खूबसूरती से एंट्री मारी की पब्लिक देखती रह गई. जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. हटाए नहीं हटा पाएंगे आप नजर.