उर्फी जावेद ने बॉडी पर चिपका लिए पिज्जा के स्लाइस,सिजलिंग अवतार देख Out Of Control हुई पब्लिक!
Nov 01, 2023, 18:57 PM IST
उर्फी जावेद के नए-नए कारनामे से तो हर कोई वाकिफ है. उर्फी का ऐसा ही कारनामा सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे एक्ट्रेस ने टॉप या ब्रा की जगह सीधे अपनी बॉडी पर पिज्जा के स्लाइस लगाएं हैं जो काफी सिजलिंग लग रहा है, उर्फी का ये नया लुक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.