पब्लिक में लाठीचार्ज से बचने के लिए Uorfi Javed ने निकाला तोड़, बना डाली प्रोटेक्शन शील्ड से ड्रेस; देख लोग बोले- मैडम सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी पर है?
Uorfi Javed New Look: उर्फी जावेद के एक वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल. पहनकर आईं हद से ज्यादा अतरंगी ड्रेस. ज्यादा कुछ नहीं बस पुलिस के लाठीचार्ज से बचने के लिए प्रोटेक्शन शील्ड की ड्रेस बनाई है. उर्फी का ये लुक इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है. देखकर लोगों ने भी पूछ डाला- सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी पर है?