पंचिंग बैग को ट्रोलर्स समझकर मुक्के ही मुक्के बरसाती दिखीं Urfi Javed, गुस्सा देख लोग बोले- माफ करदो दीदी अब...
मेहरबान, कदरदान...उर्फी जावेद का नया रूप न देखा हो तो जल्दी से देख लो. इससे पहले की आपको उनका जबरदस्त मुक्का पड़ जाए. खैर, ये तो थी मजाक की बात लेकिन सच में ही उर्फी जावेद स्ट्रॉग बनने की जबरदस्त ट्रेनिंग ले रही हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उर्फी जिम में मुक्के ही मुक्के बरसाते दिख रही हैं. न न किसी शख्स पर नहीं बल्कि पंचिंग बैग पर जनाब.