Urfi Javed ने बताया अपनी खूबसूरत त्वाचा का राज, देखें वीडियो
अतरंगी क्वीन Urfi Javed अक्सर सोशल मीडिया पर अतरंग वीडियो शेयर करती रहती है. हसीना कभी फल से कपड़े पहनकर आती है तो कभी फूलों की. शायद ही अब तक कुछ ऐसा बचा है जिससे उर्फी ने अभी तक कपड़े नहीं बनाए हो लेकिन इस बार उर्फी ने जो नया वीडियो शेयर किया है इसमें वह अपनी बोल्डनेस नहीं दिखा रही बल्कि अपनी खूबसूरत त्वाचा का राज फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. मगर ये उर्फी है तो इसमे कुछ अलग ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. उन्होंने अपनी मॉर्निंग रूटीन शेयर करते हुए बताया कि Vodka+ lemon को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा ग्लो करेगा. सोशल मीडिया पर उर्फी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...