पेड़-पौधों से ड्रेस बनाने वाले Neel Ranaut ने बनाई Urfi Javed के लिए खास ड्रेस, देखने में एकदम ब्रोकली लग रही हैं..
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने वो कर दिखाया है जो शायद कोई इन्फ्लुएंसर न कर पाता. आपने अपने इंस्टाग्राम पर एक लड़का देखा होगा तो पेड़-पौधों, जड़ों, फूलों, पत्तियों से ड्रेस बनाता है. वो अपने गांव में एवेलेबल चीजों से कपड़े बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करता है. लड़के का नाम है नील रनौत (Neel Ranaut). अब उर्फी ने उन्हीं से अपनी ड्रेस बनवाई है. आप भी देखिए दोनों का ये बेस्ट कॉम्बीनेशन. उर्फी के फैंस को आ रहा है खूब पसंद.