बस कुर्ता पहन पहुंचीं Urfi Javed, सलवार पहनना भूलीं फिर सेल्फी लेने वालों से मांगने लगीं पैसे; देख लोग बोले- 1000 दे दो नीचे भी पहन लेगी
उर्फी जावेद (Urfi Javed) का अब दिखा एयरपोर्ट पर नया लुक. सिर्फ कुर्ता पहनकर पहुंचीं जिसके बाद फैंस सेल्फी लेने लगे तो मांगने लगीं पैसे. वीडियो को देखकर भड़क उठे ट्रोल्स (Urfi Javed Troll) बोले- 1000 दे दो भाई नीचे का भी पहन लेगी. इंटरनेट पर वायरल हुआ उर्फी (Urfi Javed New Look) का ये लुक.