बदन पर फूल लपेटे हुए Uorfi Javed कहां जा रहीं हैं? अब ये तो वीडियो देखकर ही पता चलेगा!
Oct 24, 2023, 19:30 PM IST
Urfi Javed Hot Video: आज के समय में उर्फी जावेद सोशल मीडिया की एक बड़ी स्टार हैं. अपने यूनिक फैंशन सेंस की बदौलत उन्होंने काफी नाम कमाया है. कई लोगों को उर्फी का फैशन पसंद नहीं आता तो वहीं कुछ लोग उनकी काफी तारीफ करते हैं. उर्फी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है जिसमें उर्फी बदन पर फूल लपेटे हुए हैं.