Urfi Javed ने फिर पहनी अतरंगी ड्रेस, ब्रा की जगह एक्ट्रेस ने पहने ऐसी चीज देख चकरा गया लोगों का दिमाग!
Jan 27, 2023, 17:03 PM IST
अपने अतरंगी फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद(Urfi Javed) का एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस का लुक देख हर कोई Confused हो गया है. लेटेस्ट वीडियो में उर्फी ब्रा की जगह बर्थडे कैप या चॉकलेट कोन जैसी कोई चीज पहने हुए है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.