Urfi Javed Sister: बोल्डनेस में उर्फी जावेद को पीछे छोड़ने के लिए बहन अस्फी ने पहन ली ऐसी ड्रेस, वीडियो ने बढ़ा दिया इंटरनेट का पारा
Nov 08, 2022, 09:33 AM IST
Urfi Javed Sister Asfi: उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन सेंस को तो आपने कई बार देखा है. हर तरफ से कटे फटे कपड़े पहनकर उर्फी अपने ऐसी-ऐसी ड्रेस बना लेती हैं कि देखने वालों का सिर ही चकरा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है उर्फी की तरह उनकी बहन अस्फी (Asfi Javed) के सिर पर भी हॉटनेस का खुमार सवार हो गया है. अस्फी ने सोशल मीडिया पर ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर ऐसे कातिलाना पोज दिए हैं कि फोटोज देखते ही देखते छा गईं. इन तस्वीरों में अस्फी रिवीलिंग और छोटी ड्रेस पहनकर ना केवल अपने दोस्तों के संग किलर पोज देती दिखीं बल्कि सीढ़ियों पर भी बोल्ड फोटोज खिंचवाई हैं. देखिए अस्फी की फोटोज.