कुछ नहीं मिला तो टॉयलेट पेपर ही बदन पर चिपका आईं Urfi Javed, लोग बोले- Harpic से भी कुछ करो दीदी
उर्फी जावेद(Urfi Javed) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बदन को ढकने के लिए टॉयलेट पेपर पर इस्तेमाल किया. इसको लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया गया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'Harpic से भी कुछ करो दीदी.' देखें वीडियो.