मीडिया के सामने आने से 2 सेकंड पहले ही फट गया Urfi Javed का कपड़ा, वार्डरोब मालफंक्शन के बाद भी मिनटों में ऐसे बचाई इज्जत
जिस टॉपिक पर बोलने से ज्यादातर एक्ट्रेस घबराती हैं उसी टॉपिक पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने खुलकर बोला है. हां, हेडलाइन से तो समझ आ ही गया होगा. हाल ही में उर्फी वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई हैं. पैप्स के सामने पोज देने से कुछ सेकंड पहले ही उर्फी का कपड़ा फट जाता है. फिर क्या हुआ खुद उर्फी के मुंह से सुनिए.