पाकिस्तानी सूट पहन Urfi Javed ने ट्रोल्स को चौंकाया, देखने के लिए बीच सड़क पर हुई जमकर धक्का-मुक्की
पाकिस्तानी सूट पहनकर उर्फी जावेद (Urfi Javed) सड़क पर निकलीं तो देखने के चक्कर में सड़क पर हो गई धक्का-मुक्की. दरअसल उर्फी सूट में हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं और उनका पब्लिक में ऐसा जलवा देख हक्क-बक्के रह गए लोग.