अब कान में टमाटर लटकाकर आईं Urfi Javed, फिर एक हाथ में लेकर खाने लगीं; देख ट्रोल्स बोले- 40 रुपए के 3 हैं आई बड़ी सेलिब्रिटी
Urfi Javed Tomato Earrings: अरे बाप रे बाप! उर्फी जावेद का नया लुक देखा क्या ? खुला रह जाएगा मुंह और फटी रह जाएंगी आंखें. टमाटर के ईयररिंग बनाकर कान में लिए लटका, फिर एक हाथ में लेकर खाने लगीं. देख लोगों ने कर डाला जमकर ट्रोल बोले- 40 के 3 हैं आई बड़ी सेलिब्रिटी. लेकिन उर्फी की ड्रेस देखेंगे तो हो सकता है मुंह ही सिल जाए. इसलिए पहले ही लिख दिया बाप रे बाप.