Urfi Javed हुईं आग बबूला ! कैमरे पर ही पैपराजी को कह दिया `मैं तुम्हारी बीवी लगती हूं`
एक बार फिर से अतरंगी कपड़ों को लेकर मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद(Urfi Javed) एक अलग अंदाज में कैमरे के सामने नजर आई. आपको बता दें एक्ट्रेस मुंबई वापस लौटीं हैं और एयरपोर्ट पर उनका लेटेस्ट लुक देखने को मिला. साथ ही इस बार उर्फी कैमरे के सामने काफी खुश नजर आई और पैपराजी के साथ मजाक-मस्ती करती हुईं भी नजर आ रही हैं. इस ही दौरान एक पैपराजी एक्ट्रेस को खाना लाने के लिए बोलता है तभी एक्ट्रेस पलट कर कहती हैं 'मैं तुम्हारी बीवी लगती हूं' . देखें लेटेस्ट वीडियो