चलती-फिरती छतरी बनकर सड़कों पर निकल पड़ीं Urfi Javed
Urfi Javed Latest Video: लो जी अब मच्छरदानी के बाद चलती फिरती छतरी बनकर सड़कों पर निकल पड़ीं उर्फी जावेद. उनका ये लुक देख फैंस ने जबरदस्त कमेंट कर ट्रोल कर दिया. एक यूजर्स ने लिखा मैम अब क्या-क्या देखने को बाकी है. एक यूजर ने तो ये तक लिखा कि मच्छरदानी के बाद दीदी आज छतरी लेकर आई हैं, How Useful...आप भी देखें ये वीडियो और बताइए आपके दिमाग में क्या चीज सबसे पहले आई.