अरे मोरी मैया! भूल भुलैया का छोटा पंडित बनीं Urfi Javed, राजपाल यादव को हूबहू किया कॉपी पेस्ट
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हेलोवीन के लिए भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) का किरदार छोटा पंडित (Chhota Pandit) का लुक अपनाया है. उर्फी जावेद ने सेम वैसे ही लाल सिंदूर, बालों में अगरबत्ती और नीचे धोती पहनकर ये अंदाज हूबहू कॉपी किया है. सोशल मीडिया पर देख लोगों के मुंह से निकला अरे मोरी मैया ये क्या बवाल लुक है. लेकिन दूसरे यूजर ने लिखा यही परफेक्ट है मैडम आपके लिए. जरा आप देखिए आपको कैसा लगा उर्फी का ये अंदाज.