एक फूल से इज्जत बचाते दिखीं Urfi Javed, इतनी एक्सपोजिंग ड्रेस देख घूम गया ट्रोल्स का माथा
Urfi javed bizarre fashion: उर्फी जावेद का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो में देखिए उर्फी ने टॉप की जगह बस एक फूल लगाकर इज्जत ढकी है. ये ड्रेस देख लोगों का माथा घूम गया. एक यूजर ने लिखा- दीदी ये भी क्यों पहन ली. आपकी क्या राय है उर्फी के इस लुक पर ? देखें वीडियो.................................