भिखारी से भी खराब हालत में दिखीं उर्फी जावेद, 100 से ज्यादा छेद वाले कपड़े पहने आईं नजर
उर्फी जावेद (Urfi javed) अपने ड्रेस के कारण काफी चर्चा में रहती है. आए दिन वो कोई न कोई आउटफिट (Urfi javed outfut) के साथ नज़र आती है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह उर्फी इन कपड़ों में भिखारी से खराब हालत में नजर आ रही है. जिसको देखकर लोगों ने खूब ट्रोल किया...