Urfi Javed पहली बार आईं पूरे कपड़ों में नजर, खूब लगाए `गणपति बप्पा मोरया` के जयकारे
Urfi javed at siddhivinayak mandir: उर्फी जावेद अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस से लोगों का सिर घुमा देती हैं. हालांकि, इस बार वो सूट पहने नजर आईं. दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद सिद्धि विनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करने पहुंची थीं. लाल सूट में वो काफी अच्छी लगीं लेकिन उनका चश्मा देख लोगों ने उर्फी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.