Urfi Javed को बच्चों पर भी नहीं आया तरस, इस बार Toy Car से ढका बदन और खेल गईं दिलों से
Urfi Javed Toy Car Dress: सोशल मीडिया पर उर्फी हर वक्त छाई रहती हैं. उनका स्टाइल और अतरंगी कपड़े दोनों ही फैंस का दिमाग घुमा देते हैं. इस वीडियो में देखिए कि इस बार उर्फी जावेद ने बच्चों की खिलौने वाली कार से ही ड्रेस बना डाली. बड़ी बेबाकी से उर्फी अपने इस लुक को कैमरे पर फ्लॉन्ट कर रही हैं. आप भी देखें उर्फी जावेद का ये शानदार लुक.