Urfi Javed को फैशन करना पड़ा भारी! पहनी ऐसी ड्रेस चलना-फिरना भी हुआ मुश्किल.. लोगों ने उठाकर चढ़ाया ‘वैनिटी वैन’ में..... देखें वीडियो
उर्फी जावेद (Urfi Javed) की ड्रेस की चर्चा होने लगी है, उर्फी ने पहनी ऐसी ड्रेस जिससे मुश्किल में फस गईं हैं. ऐसा कि न तो चलना और न ही बैठना हो रहा है, इतना ही नहीं, सीढ़ी पर चढ़ने के लिए लोगों के सहयोग की भी जरूरत थी...