Urfi Javed का हुआ मोये-मोये, नहीं देखा होगा कभी ऐसा रुप
मोये मोये ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हर कोई इस ट्रेंड पर झूम रहा है. ऐसे में हमारी अतरंगी क्वीन उर्फी जावेद कैसे पीछे रह सकती थी तो उन्होंने भी लगे हाथों ट्रेंड को फॉलो करते हुए वीडियो शेयर किया है. उनके साथ सोशल मीडिया इंफ्लयेंसर डॉली भी नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावदे काले रंग के पूरे कपड़ों में दिखाई दे रही हैं. ऐसे बहुत कम होता है जब हसीना बदन ढॉक कर दिखाई देती हैं. उर्फी जावेद का ये अतरंगी फैशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. देखें वीडियो...