Urfi Javed का ये लुक देखा क्या? रेड टेप से ढका बदन तो हुईं ट्रोल, लोग बोले- बहन किसी चीज पर तो रहम खाओ
अजीबोगरीब ड्रेस बनाकर पहनने की शौकीन Urfi Javed का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने बदन को ढकने के लिए लाल रंग की टेप ही चिपका डाली. इस देख लोगों का फूटा गुस्सा एक यूजर तो लिखा, 'बहन किसी चीज पर तो रहम खाओ.'