बदन दिखाने के चक्कर में Urfi Javed हुईं क्लोथलेस, लोगों ने लगाई लताड़; बोले- गरीब है बेचारी कोई कपड़े दे दो
शिवम उपाध्याय Tue, 15 Aug 2023-2:48 am,
सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं कि अपने आप ही सुर्खियों में आ जाती हैं. इस बार उन्होंने अपने बदन को बिना ढके ही वीडियो पोस्ट कर दी है. दरअसल, यह उनका एक पुराना वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.