Urfi Javed ने पहनी नीचे से पूरी खुली पिंक सैटिन स्कर्ट, बोल्डनेस देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल....
Nov 11, 2022, 06:42 AM IST
उर्फी जावदे (Urfi Javed) लगातार अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सोशल पर ट्रोल्र्स के निशाने पर रहती हैं। वो न सिर्फ अपने ड्रेसिंगसेंस बल्कि अपने बेबाक बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि ट्रोलर्स को किस तरह से जवाब देना है।