Urfi Javed ने कपड़ों की जगह शरीर पर लपेटा बांस! सांचों से दिखने लगा बदन; बोले लोग- क्रिएटिव है छोरी
उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा कुछ नया करने की कोशिश में रहती हैं, ऐसे में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी बांस से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं....सांचों से दिखने लगा बदन...