कैसेट की रील निकाल बदन पर लपेट आईं Urfi Javed! बीच के गैप को जूम कर-करके देखने लगे सिरफिरे आशिक
हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने नए आउटफिट में नजर आ रही हैं, उर्फी ने इस बार अपने बदन पर कैसेट की रील लपेट ली, जिसे देखकर लोगों का दिन बन गया, वहीं कुछ लोग गैप को जूम करके देखने लगे..